इस मुस्लिम देश में गरीब को Free में मिलता है घर

सभी देशों की सरकार जनता के हित में अलग-अलग फैसले लेती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं, इस देश में सिर्फ मुस्लिम गरीबों को फ्री में मकान दिया जाता है.

ये देश अमीरी के मामले में भी 13वें स्थान पर है. जिसका नाम Brunei है. दक्षिण पूर्व एशिया के इस देश के कुल आबादी 4 लाख 59 हजार है.

Brunei के सुल्तान हसनल बोल्कैया दुनिया के अमीर सुल्तानों में गिने जाते हैं. उनके पास लगभग 30 बिलियन डॉलर यानी 2.61 लाख करोड़ की संपत्ति बताई जाती है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक Brunei के सुल्तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा महल है, 20 लाख वर्ग फीट में बना हुआ है. इसे साल 1984 में बनाया गया था.

Brunei के सुल्तान के महल की लागत उस समय करीब 50 अरब रुपए आई थी. इसके अलावा उनके पास 70 हजार लग्जरी गाड़ी और कई प्राइवेट जेट्स भी हैं. 

Brunei की सरकार सिर्फ मुस्लिम गरीब लोगों को हर साल मुफ्त जमीन और घर देती है. इसके लिए सरकार की तरफ ये योजनाएं चलती हैं.