इस मंदिर में माता के खुश होने से अपनेआप लग जाती है आग

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहां आज भी ऐसे चत्मकार होते हैं, जिनका जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है.

राजस्थान के उदयपुर से 60 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों में स्थित ईडाणा माता मंदिर में हर साल अपनेआप आग लग जाती है. ये माता के अग्नि स्नान के नाम से प्रसिद्ध है.

माना जाता है कि जब माता बहुत प्रसन्न होती हैं, तो वह अग्नि स्नान करती हैं. इस अग्नि स्नान में मंदिर के अंदर की हर एक चीज जलकर राख हो जाती है. लेकिन माता की मूर्ति को कुछ नहीं होता.

माता के अग्नि स्नान के बाद ये आग अपनेआप बुझ जाती है. इसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है. ये आग कैसे लगती है आज तक कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पाया है.

लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में जाकर माता के दर्शन करने से पैरालिसिस यानी लकवे जैसी गंभीर बीमारी भी ठीक हो जाती है. झूला चढ़ाने से नि:संतान दंपती संतान सुख की प्राप्ति होती है.