MP के इस गांव में घर-घर बोली जाती है संस्कृत भाषा… मुस्लिम भी करते हैं नमो-नम:
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक अनोखा गांव हैं, जहां हर घर में संस्कृत भाषा बोली जाती है.
यहां सुबह की शुरुआत गुड मॉर्निंग से नहीं, बल्कि नमो-नम: से होती है.
ऐसा नहीं है कि इस गांव के हिन्दू ही सिर्फ संस्कृत भाषा में बात करते हैं, बल्कि इस गांव में घरों के नाम भी संस्कृत में ही रखे गए हैं.
इस गांव में दुकान, किसान, महिलाएं, बच्चे और नौकरीपेशा सभी फर्राटेदार संस्कृत भाषा में बात करते हैं.
गांव में स्थित स्कूलों में प्राइमरी लैंग्वेज के तौर पर संस्कृत पढ़ाई जाती है.
झिरी गांव की आबादी 1500 से अधिक हैं.
बता दें देश में दो गांव ही ऐसे हैं, जहां बोलचाल में संस्कृत भाषा का उपयोग किया जाता है.
कर्नाटक के शिवमोग्गा के पास स्थित मत्तूर गांव में भी संस्कृत भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है, जबकि दूसरा गांव मध्य प्रदेश का झिरी गांव है.
Love Jihad: MCA छात्रा ने ठुकराया प्रपोजल, तो फैयाज ने चाकू गोदकर उतरा मौत के घाट…
Learn more