किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी वोटों की गिनती, कैसे होता है तय?

किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी वोटों की गिनती, कैसे होता है तय?

कल तय हो जाएगा कि आखिर बिहार की कुर्सी किसके पक्ष में जाएगी और कौन हाथ मलता रह जाएगा.

लेकिन सवाल यह है कि किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी वोटों की गिनती यह कैसे होता है तय.

वोटों की गिनती राउंड्स में इसलिए की जाती है ताकि हर ईवीएम से आए डेटा को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से दर्ज किया जा सके.

एक विधानसभा क्षेत्र में जितने अधिक मतदान केंद्र होते हैं, उतनी ही ज्यादा ईवीएम मशीनें होती हैं, और यही तय करती हैं कि वहां कितने राउंड में वोटों की गिनती होगी.

अगर किसी सीट पर 25 ईवीएम मशीनें हैं और एक बार में 14 मशीनों की गिनती की जा सकती है, तो वहां लगभग 2 राउंड में काउंटिंग पूरी हो जाएगी.

वहीं, अगर किसी सीट पर 200 ईवीएम मशीनें हैं, तो वहां गिनती 14 मशीनों के समूहों में कई राउंड तक चलेगी, जो 14 से 15 राउंड या उससे अधिक तक जा सकती है.

Winter Hacks: स्वेटर पर आ गए हैं रोएं तो इन हैक्स की हेल्प से फिर बनाएं इसे नया जैसा