IND vs AUS T20I: कब और कहां होगा दूसरा टी20 मैच?

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर उसके T20I में विजय अभियान पर ब्रेक लगा दी.

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं हारी थी और खिताब पर कब्जा किया था.

अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में मेहमान टीम को हराकर 5 T20I मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम होबार्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. भारत पहली बार होबार्ट में T20I मैच खेलने जा रहा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I मैच रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि दोपहर 1:15 बजे होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में खेला जाएगा.

रविवार, 2 नवंबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JIOHotstar की एप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.