IND vs NZ:  पुणे की पिच से किसे मिलेगी मदद?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में गुरुवार (24 अक्टूबर) को शुरू होगा.

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अब उनकी नजर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर है.

दूसरी ओर, भारत की नजर जोरदार वापसी पर है. ऐसे में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है

भारत पुणे में अब तक दो टेस्ट मैच खेला है. यह इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला होगा.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पिच की तैयारी ने ध्यान आकर्षित किया है.

यह एक काली मिट्टी की पिच है.

पिच स्लो रहने की उम्मीद है और अगर पहले दिन से ही टर्न मिलने लगे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

संन्यास से यूटर्न ले चुके हैं यह क्रिकेटर