IND vs PAK:  भारत के खिलाफ कहां चूके? PAK कोच ने बताई ये वजह

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने फैंस को भरोसा दिया कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी से जल्द बाहर होने के बाद

टीम मैनेजमेंट टीम के सर्वोत्तम हित में कदम उठाएगा.

पाकिस्तान करीब तीन दशक बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था.

ऐसे में उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई.

पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली, जबकि उसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली.

आकिब जावेद ने कहा,"यह भारतीय टीम सबसे अनुभवी थी - उन्होंने एक साथ लगभग 1500 मैच खेले हैं. और पाकिस्तान 400 से भी कम मैच खेलकर सबसे निचले पायदान पर है.

Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कामाल