India Dates Imports: कितने देशों से खजूर मंगाता है भारत
India Dates Imports: कितने देशों से खजूर मंगाता है भारत
खजूर अब भारत में सिर्फ फल नहीं, एक बड़ा आयात कारोबार बन चुका है.
खजूर अब भारत में सिर्फ फल नहीं, एक बड़ा आयात कारोबार बन चुका है.
ऐसे में सवाल है कि भारत किन देशों से खजूर का आयात करता है और यह सबसे ज्यादा किस देश से आता है.
ऐसे में सवाल है कि भारत किन देशों से खजूर का आयात करता है और यह सबसे ज्यादा किस देश से आता है.
फाइबर, आयरन और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होने के कारण इसे चीनी के हेल्दी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
फाइबर, आयरन और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होने के कारण इसे चीनी के हेल्दी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट डाटा के अनुसार साल 2023 में भारत ने करीब 49,05,89,000 किलोग्राम खजूर का आयात किया.
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट डाटा के अनुसार साल 2023 में भारत ने करीब 49,05,89,000 किलोग्राम खजूर का आयात किया.
भारत खजूर के लिए मुख्य रूप से मध्यपूर्वी देशों पर निर्भर है. सबसे बड़ा सप्लायर इराक है, जहां से भारत का लगभग 40 प्रतिशत खजूर आयात होता है.
भारत खजूर के लिए मुख्य रूप से मध्यपूर्वी देशों पर निर्भर है. सबसे बड़ा सप्लायर इराक है, जहां से भारत का लगभग 40 प्रतिशत खजूर आयात होता है.
इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात का स्थान आता है, जहां से भारत लगभग 29.6 प्रतिशत खजूर मंगाता है.
इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात का स्थान आता है, जहां से भारत लगभग 29.6 प्रतिशत खजूर मंगाता है.
इराक और यूएई के बाद ईरान तीसरा बड़ा निर्यातक देश है, जहां से भारत के कुल खजूर आयात का करीब 16.5 प्रतिशत आता है.
इराक और यूएई के बाद ईरान तीसरा बड़ा निर्यातक देश है, जहां से भारत के कुल खजूर आयात का करीब 16.5 प्रतिशत आता है.
ईरानी खजूर खासतौर पर अपने स्वाद और किस्मों के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा ओमान और इजरायल भी भारत को खजूर की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देशों में शामिल हैं.
ईरानी खजूर खासतौर पर अपने स्वाद और किस्मों के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा ओमान और इजरायल भी भारत को खजूर की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देशों में शामिल हैं.
यह है अरावली पर्वतमाला की सबसे बड़ी चोटी, जिसे कहते हैं संतों का शिखर