छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में हवाई यात्रा का क्या हाल? 500 से ज्यादा टिकट कैंसिल...
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरा उत्तर और मध्य भारत अलर्ट मोड पर है.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत को लगातार सफलता मिल रही है और पाकिस्तान की हमले की हर कोशिश नाकाम हो रही है.
उसके लगातार हवाई हमलों को लेकर एयर ट्रैफिक पर विशेष ध्यान दी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है. जबकि, देश भर में 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अभी तक कोई खास आदेश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन इंदौर और ग्वालियर की उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
तेजी से टिकिट कैंसिलेशन हो रहे हैं. पश्चिम मध्य रेल क्षेत्र में दो दिन के अंदर 11 हजार से अधिक ऑनलाइन टिकट कैंसिल हुए हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से ही 500 से ज्यादा रिजर्वेशन कैंसिल हुए हैं.
प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या में कमी नजर आ रही है. जम्मू, पंजाब, दिल्ली, समेत दूसरे शहरों में कैंसिलेशन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इन राज्यों में स्कूलों की रहेगी छुट्टी