India- Pakistan : भारत ने किया पाकिस्तानी Air Bases को तबाह

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव बना हुआ है. 

पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के 26 शहरों में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया. 

इस बीच पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, पाकिस्तान ने इसे भारत का गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया है. 

हालांकि, भारत सरकार की ओर से हमले को लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है.  

भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के चार एयरबेस रावलपिंडी, मुरीद चक्रवाल, सोरकोट और नूरखान को निशाना बनाया है, इन एयरबेसों को तबाह कर दिया गया है

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है, दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है 

पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस, पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस,चकवाल में मुरीद बेस के पास भी धमाके की खबर है

सौरव गांगुली से जानिये…. IPL 2025 दोबारा शुरू होगा या नहीं?