भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होगा. तीन मैचों की यह सीरीज डबलिन में खेली जाएगी.
आयरलैंड दौरे से पहले एक अहम खबर सामने आई है. हेड कोच राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण बुमराह के साथ नहीं जाएगा
लंबे वक्त से टीम इंडिया के साथ काम के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को आराम दिया गया है. जिसके वजह से वे नहीं जाएंगे.
क्या है वजह
द्रविड़ और लक्ष्मण की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले को मौका दिया
इन नए खिलाड़ियों को चुना
साईराज टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर है, उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सितांशु घरेलू मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. क्रिकेट से ब्रेक के बाद कोचिंग में व्यस्त हैं.
टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह और वाशिंगटन सुंदर को आयरलैंड दौरे के लिए मौका दिया है. शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं. बुमराह को कप्तानी मिली है.
बुमराह को मिली कप्तानी
WATCH MORE
ICC World CUP 2023: T20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली?