Indian Household Gold Holdings: 25000 टन सोने के मालिक हैं भारतीय परिवार, चीन-जापान से भी ज्यादा

पूरे भारत में लोगों के पास जितना सोना है वह लगभग 25,000 टन के बराबर है.

यह अमेरिका, जर्मनी, चीन और यहां तक कि RBI के पास रखे गोल्ड रिजर्व से भी ज्यादा है.

भारत में लोगों की संपत्ति में महज एक साल में सोने के जरिए ही लगभग 750 बिलियन डॉलर का उछाल आया.

जो अमेरिका, जर्मनी, चीन और यहां तक कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे गोल्ड रिजर्व से भी ज्यादा है.

अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड, भारत, जापान और तुर्की के पास जैसे देशों के सेंट्रल बैंकों के पास रखा टोटल गोल्ड रिजर्व भी भारतीय परिवारों के पास मौजूद सोने के बराबर नहीं है.

गोल्ड हमेशा से भारत में लोगों का पसंदीदा रहा है क्योंकि महंगाई, आर्थिक अनिश्चितता और मुद्रा में उतार-चढ़ाव के बीच यह ढाल के रूप में काम करता है.

Vastu Tips: दीवाली में इन जगहों में भूलकर भी न रखे पैसा, नहीं तो माता लक्ष्मी होती हैं नाराज