भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 435 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और 304 रन से जीत हासिल की.
यह भारतीय महिला टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है और महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.
लेकिन अब, सिर्फ 72 घंटे बाद, भारतीय महिला टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 435 रन का स्कोर बनाया.
72 घंटे में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
भारत ने इस सीरीज में पहले आयरलैंड के खिलाफ 12 जनवरी को 370 रन बनाए थे, जो उनका वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था.
अब भारतीय महिला टीम इस मामलें में पुरुष टीम से भी आगे निकल गई है.
महिला टीम ने पुरुषों को पछाड़ा
इस रिकॉर्ड के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को भी पीछे छोड़ दिया.
भारतीय पुरुष टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418/5 रन था, जो उसने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाया था.
न्यूजीलैंड: 491/4 (आयरलैंड, 2018)
न्यूजीलैंड: 455/5 (पाकिस्तान, 1997)
न्यूजीलैंड: 440/3 (आयरलैंड, 2018)
भारत: 435/5 (आयरलैंड, 2025)
न्यूजीलैंड: 418/5 (आयरलैंड, 2018)
महिला वनडे के टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर