खुशखबरी! अब ईरान में घूमने के लिए भी नहीं चाहिए वीजा, बस ये शर्त माननी है जरूरी
ईरान जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है. वे इंडियन टूरिस्ट जो ईरान यात्रा पर जाएंगे अब उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है. ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया है.
ईरान ने बीते रविवार 4 फरवरी से भारतीयों के लिए वीजा फ्री सर्विस शुरू कर दी है. हालांकि, इसमें कंडीशन भी ईरान ने रखा है.
ईरान आने वाला यात्री सिर्फ हवाई यात्रा के जरिए ही पहुंचे. कोई सड़कमार्ग से आता है तो वीजा अप्लाई करना होगा. ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी है.
ईरानी समाचार एजेंसी (IRNA) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सरकार का यह कदम पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना है. ईरान में बिना वीजा के एक बार जाने पर दूसरी बार 6 महीने बाद जाया जा सकता है.
नए नियम के तहत 15 दिन बिना वीजा के ईरान में रहा जा सकता है. इस 15 दिन की अवधि को नहीं बढ़ाया जा सकता है. वीजा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो ईरान में पर्यटन के उद्देश्य से जा रहे हैं.
लंबे समय के लिए ईरान में रहने के लिए या 6 महीने में कई बार आने जाने के लिए अलग से संबंधित वीजा लेना होगा. ईरान का वीजा भारत में मौजूद उसके दूतावास से प्राप्त किया जा सकता है.