बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने शनिवार को हुए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दो बार के पूर्व चैंपियन जापान को 3-2 से हराकर इतिहास रच दिया है.
बता दें कि यह पहली बार है जब कोई भारतीय टीम इस इवेंट के फाइनल तक पहुंची है.
इससे पहले न तो कोई पुरुष टीम ऐसा कर पाई थी और न ही महिला टीम के हिस्से यह सफलता आई थी.
तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की दुनिया की 23वें नंबर की जोड़ी, दुनिया की 53वें नंबर की अश्मिता चालिहा और 17 साल की अनमोल खरब ने पहले युगल और दूसरे निर्णायक एकल में शानदार जीत दर्ज करके भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया।
अब भारतीय टीम रविवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड से भिड़ेगी।