'त्रिलोक' भारत का पहला AI रॉक बैंड, ये गाना मचा रहा धमाल …
एआई अब हर फील्ड में शामिल है फिर चाहे वो एक कम्पनी हो या फिल्म. अब इसका जादू संगीत की दुनिया तक भी पहुंच चुका है.
अब आप इमेजिन कीजिए कि आप एक कॉन्सर्ट में हैं, जहां एक बैंड स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है और आप जोर-जोर से तालियां बजा रहे हैं.
अब इसमें सबसे खास बात ये है कि ये बैंड इंसान नहीं बल्कि एक एआई से चलने वाला बैंड है. जिसका नाम है ‘त्रिलोक’ (Trilok).
ये इंडिया का पहला एआई-पावर्ड रॉक बैंड है, जिसे जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया गया.
यह बैंड चार डिजिटल अवतारों का ग्रुप है, जिनके नाम सिंगर अर्जुन वर्मा, गिटारिस्ट आदित्य राव, ड्रमर करण त्रिपाठी, और बेसिस्ट विराट रंजन हैं.
एआई-पावर्ड रॉक बैंड ‘त्रिलोक’ (Trilok) का पहला गाना ‘अच्युतम केशवम’ 9 जुलाई को लॉन्च हुआ. यह भक्ति के प्रसिद्ध शब्दों पर आधरित है, लेकिन यह ट्रेडिशनल भक्ति गाने जैसा नहीं है.
भारत का पहला AI रॉक बैंड ‘Trilok’, ये गाना मचा रहा धमाल …