भारत की सबसे महंगी ट्रेन, ठाठ-बाट ऐसा कि 7 स्टार होटल भी फेल

भारत में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है,जिसका किराया फाइव स्टार होटलों को टक्कर देता है

भारत की सबसे महंगी ट्रेन का खिताब महाराजा एक्सप्रेस के नाम है

इसका किराया हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपए में है

लाखों का किराया देकर आप इस ट्रेन में ठाठ-बाट की सवारी कर सकते हैं

इस ट्रेन की खासियतें इसे देश की सबसे लग्जरी और फाइव स्टार ट्रेन बनाती हैं

इस ट्रेन में 8 दिनों के सफर में यात्रियों को लग्जरी लाइफ का पूरा मजा मिलता है

इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी

दिल्ली-आगरा-रणथंबोर-जयपुर दिल्ली रूट के लिए  महाराजा एक्सप्रेस सबसे सस्ता टिकट डबल एक्यूपेंसी डिलक्स कैबिन का है

जिसके लिए आपको 4,13,210 रुपये चुकाने होंगे।इसके अलावा जूनियर सूईट को लिए 4,39,400 रुपये,

सूईट के लिए 6,74,310 रुपये और प्रेसिडेंशियल सुईट के लिए 11,44,980 रुपये चुकाने होंगे