भारत का सबसे डरावना रेलवे स्टेशन, जहां हुई थी लड़की की मौत...

भारत का सबसे डरावना रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में है. 

पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन सबसे डरावना रेलवे स्टेशन कहां जाता है. 

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन साल 1960 में शुरू हुआ था. शुरू होने के सात साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया था. 

इसके पीछे कहानी है कि इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने रात को लड़की का एक भूत देख लिया था और इसके तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई थी. 

बंगाल का यह स्टेशन देखने में भी काफी डरावना लगता है. इस स्टेशन पर कोई प्लेटफार्म भी नहीं है. 

कोलकाता से 260 किलोमीटर दूर बने स्टेशन पर सिर्फ एक टिकट काउंटर बना हुआ है. 

इस स्टेशन के पीछे कहानी यह है कि इस स्टेशन पर एक हादसे में एक लड़की की मौत हो गई थी 

जिसके बाद साल 1967 में यहां के रेलवे स्टेशन मास्टर ने उसे लड़की का भूत देखा था. 

उसके बाद कई लोगों ने उसे भूत के देखने का दावा किया. 

एक लड़की है जो सफेद साड़ी पहने हुए यहां दिखाई देती है. 

ऐसा शहर जहां नॉनवेज खाना है अपराध, नहीं बेच सकते अंडा-मीट