साल 2000 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंची थी. इस दौरान नाबाद 39 रन की पारी खेल रितिंदर सिंह सोढी टॉप स्कोरर रहे थे.
रितिंदर सिंह सोढी2006 U19 WC फाइनल
साल 2006 में टीम इंडिया दूसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. तब पियूष चावला ने सबसे ज्यादा नाबाद 25 रन की पारी खेली थी.
पियूष चावला2006 U19 WC फाइनल
साल 2008 में भारतीय टीम तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। तब फाइनल में 46 रन बनाने वाले तन्मय श्रीवास्तव टॉप स्कोरर थे.
तन्मय श्रीवास्तव2008 U19 WC फाइनल
साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में तो कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने ही 111 रन की नाबाद पारी खेली और फाइनल के टॉप स्कोरर रहे.
उन्मुक्त चंद2012 U19 WC फाइनल
साल 2016 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में सरफराज खान 51 रन बनाकर फाइनल के टॉप स्कोरर रहे.
सरफराज खान2016 U19 WC फाइनल
साल 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में मंजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे.
मंजोत कालरा2018 U19 WC फाइनल
साल 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में यशस्वी जायसवाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. फाइनल में उन्होंने 88 रन बनाए थे.
यशस्वी जायसवाल2020 U19 WC फाइनल
साल 2022 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में निशांत सिंधु ने 50 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे.
निशांत सिंधु2022 U19 WC फाइनल
U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने है. देखना दिलचस्प होगा की आखिर इस साल किस भारतीय खिलाड़ी के सिर सजेगा सबसे ज्यादा रन बनान का ताज