भारत के हर गांव की अपनी अलग-अलग कहानी है और कुछ गांव तो ऐसे हैं, जिनके रोचक तथ्यों को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

आज हम एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां हर घर में एक पुरुष बावर्ची है।

पुड्डुचेरी से 30 किमी दूर स्थित इस गांव को लोग 'विलेज ऑफ कुक्स' के नाम से बुलाते हैं। 

ऐसा कहा जाता है कि इस गांव में हर घर में एक पुरुष बावर्ची है। 

दरअसल, पिछली 5 सदियों से गांव में एक खास परंपरा है। 

 जहां गांव के हर घर के एक पुरुष को बावर्ची बनाने की अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती है। 

आज इस गांव में 200 पुरुष कुक है, जो किचन के काम से ही अपना घर चलाते हैं।