इंडिगो ने दिया अपने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, अब देने होंगे ये चार्जेस...

एयरलाइंस इंडिगो ने सीट चार्जेस में वृद्धि कर दी है. इन्होने चार्जेज लगभग दोगुने कर दिये हैं.

Fast Row के लिए पहले जहां 750 रुपए लिए जाते थे अब यह चार्ज बढ़ाकर 1400 रुपए कर दिया गया है.

Emergency Seat के चार्ज को 600 रुपए से बढ़ाकर 1050 रुपए कर दिया गया है.

2-3  लाइन के चार्जेज 200 से बढ़ाकर 280 रुपए कर दिए गए हैं. बीच वाली सीट जो पहले निःशुल्क होती थी अब उसके लिए 245 रुपए लिए जा रहे हैं.  

4 से 15 लाइन तक शुल्क 175 रुपए से बढ़ाकर 245 रुपए कर दिया गया है. 16 से 20वीं लाइन का शुल्क 175 के स्थान पर 280 रुपए कर दिया गया है.

21 से 28वीं लाइन पहले फ्री थी अब उसके लिए 280 रुपए लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि केवल इंडिगो एयरलाइन द्वारा ही यह शुल्क बढ़ाया गया है.

जानिए ग्रीन हाइड्रोजन भारत के लिए कैसे बनेगा गेम चेंजर