कभी उधार के विमानों से बनी थी IndiGo, आज बना रही रिकॉर्ड पर Record
इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है
देश के घरेलू एविएशन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है
इस कंपनी ने एयरलाइन सेक्टर में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8,172.5 करोड़ रुपये रहा
इसी साल अगस्त में इंडिगो से 81.90 लाख लोगों ने यात्रा की
इंडिगो की शुरुआत साल 2006 में राहुल भाटिया ने राकेश गंगवाल के साथ मिलकर की थी
राहुल भाटिया दिल्ली के रहने वाले हैं जबकि उनके दोस्त राकेश गंगवाल अमेरिका में रहते हैं
गंगवाल ने अपनी जान-पहचान के चलते कंपनी को एयरबस से उधारी पर 100 विमान दिलाए
जिसके बाद आखिरकार चार अगस्त 2006 से कंपनी ने अपनी उड़ान शुरू की
भारत में कैसे और कहां से आया समोसा, दिलचस्प है कहानी….
Learn more