स्वच्छता सर्वे में इंदौर ने 7वीं बार मारी बाजी: फिर बना नंबर वन, राष्ट्रपति मुर्मू ने सीएम मोहन यादव को सौंपा अवार्ड

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर देश के सभी शहरों को पीछे करते हुए स्वच्छता में पहले नंबर आया है. शहर ने लगातार 7वीं बार स्वच्छता में टॉप किया है.

वहीं, गुजरात के सूरत शहर भी इंदौर के साथ इस बार सयुंक्त रूप से पहले पायदान पर रहा.

वहीं राजधानी भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी का अवार्ड मिला है. जबकि अमरकंटक, महू और बुधनी को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई दी.

इंदौर ने पहली बार साल 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर अवॉर्ड हासिल किया था.

इसके बाद 2018, 2019 और 2020 और 2021 में भी इंदौर को पहला स्थान मिला. 2022 का भी खिताब इंदौर के नाम रहा.