रमजान से पहले Pakistan में बढ़ी महंगाई, नई सरकार आने के बाद भी कोई राहत नहीं
Pakistan में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है, लेकिन इसके बाद भी आम लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है.
इस्लाम के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान की आम जनता को महंगाई का करंट लगा है.
पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान में सब्जी, तेल, घी, मीट, अंडे, दाल, चीनी आदि की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
पाकिस्तान में प्याज के दाम 300 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गए हैं. वहीं आलू के दाम 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं.
शिमला मिर्च की कीमतों दोगुनी हो गई है और यह 100 रुपये से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
केले के दाम 200 रुपये प्रति दर्जन तक पहुंच गए हैं. वहीं हरे सेब की कीमत 140 रुपये से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं.
खरबूजों के दाम भी 100 रुपये के बजाय 200 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहे हैं.
जानिए किन राज्यों से गुजरता है देश का सबसे लंबा Highway
Learn more