ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर अवैध वसूली का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद जेल प्रहरी पर सस्पेंड कर दिया गया।

अब दूसरा वीडियो भी सामने आया है। जेल में लगभग 8 दिन कैद रहे ग्वालियर के रहने वाले एक शख्स ने वीडियो जारी किया है।

ग्वालियर के जलालपुर के रहने वाले मलखान लोधी ने वीडियो बना कर जेल प्रबंधन पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

शख्स के अनुसार जेल के अंदर अंडर ट्रायल मुजरिमों से जबरन काम कराया जाता है। काम से बचना है तो 10 हजार से 1 लाख तक की रकम चुकानी होती है।

मलखान लोधी के अनुसरा जेल के अंदर 600 में बीड़ी बंडल, 450 की तम्बाकू, 250 का गुटखा, 500 रुपये की सिगरेट की डिब्बी मिलती है।

जेल के अंदर अमीर लोगों से 5 लाख तक की वसूली की जाती है वरना उनके साथ मोटे पट्टे से मार-पिटाई की जाती है।

शख्स का कहना है कि प्रशासनिक जेलर नरवरिया और जेल प्रहरी रोहित शर्मा मिलकर यह अवैध वसूली का रैकेट चला रहे हैं।