बिक जाएंगे Instagram-WhatsApp, जानिए किस केस में फंसे मार्क जुकरबर्ग?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा को अपने दो प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम बेचने पड़ सकते हैं.

 इसकी वजह अमेरिका के वाशिंगटन में कंपनी के खिलाफ एंटीट्रस्ट केस की सुनवाई है

US Competition and Consumer Watch Dog ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि 

उसने बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने और अपना एकाधिकार बनाने के लिए 2012 में Instagram (1 billion dollars) और 2014 में WhatsApp (22 billion dollars) खरीदा था

अगर एफटीसी केस जीत जाता है, तो प्लेटफॉर्म बेचने पड़ सकते हैं

फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने खुद Instagram-WhatsApp को खरीदने की अनुमति दी थी.

 लेकिन नियमों के तहत एफटीसी को डील के नतीजों पर भी नजर रखनी होती है.

इसलिए उसे मेटा के खिलाफ केस करना पड़ा अगर (एफटीसी) केस जीत जाता है, 

तो वह मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को Instagram-WhatsApp दोनों को बेचने के लिए मजबूर कर सकता है.

कौन हैं प्रताप सिंह खाचरियावास? जिनके यहां ED ने मारी रेड