बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के, Instagram Reel करें डाउनलोड...
इंस्टाग्राम पर रील्स को शेयर करने के लिए यूजर्स को स्टोरी पर सेट करना पड़ता था
कुछ लोग रील्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सहारा लेते हैं.
लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं, कंपनी ने नया Download ऑप्शन पब्लिक रील्स के लिए जारी किया है.
अब एक क्लिक में पब्लिक रील्स को डाउनलोड कर दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर कर पाएंगे.
Instagram Reel ऐसे करें डाउनलोड
किसी रील को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड या iOS फोन पर इंस्टाग्राम खोलें.
जिस भी रील को सेव करना हो, उस पर क्लिक करें, और फिर Share आइकन पर क्लिक करें.
अब इस रील को अपनी स्टोरी पर एड करने के लिए टैप करें.
अब प्रीव्यू स्क्रीन पर ऊपर देखें, और दाईं तरफ तीन बिंदु वाले मेन्यु, जो सबसे ऊपर दिया हो, पर क्लिक करें।
अब यहां Save पर क्लिक करें, स्टोरी को Discard कर दें.
इस तरह से रील को बिना स्टोरी पर लगाए आप सेव कर लेंगे.
इस डाउनलोड की गई रील को अपने कैमरा रोल में खोल कर देख सकते हैं.
READ MORE
Instagram Reel : रील को अब चुटकी में करें डाउनलोड, बस करना होगा ये काम
Learn more