Interim Budget 2024:  इस बार अंतरिम बजट आएगा, क्या है और कब आता है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं.

यह बजट 1 फरवरी 2024 को देश की नई संसद में पेश किया जाएगा.

चलिए जानते है कि, अंतरिम बजट क्या होता है और यह आम बजट से कैसे अलग होता है

अंतरिम बजट सालाना या आम बजट से कई मामलों में बहुत अलग होता है.

आम चुनावों के साल में केंद्र सरकार द्वारा शुरुआत के कुछ महीनों के लिए अंतरिम बजट पेश किया जाता है.

यह आम बजट से छोटा होता है और इसमें नई सरकार के गठन तक राजस्व और व्यय के अनुमान को प्रस्तुत किया जाता है जिससे मार्केट में निवेशकों का भरोसा बना रहे.

यह बजट तब तक लागू रहता है जब तक की नई सरकार अपना नया पूर्ण बजट नहीं पेश कर देती है

2014 में अंतरिम बजट पेश करते हुए तत्कालीन यूपीए सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वन रैंक वन पेंशन  (OROP) लागू करने का ऐलान किया था.

Big Breaking: दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है भाजपा: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल