International Labour Day 2025: 1 मई को ही क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

1 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाएगा.

 इसे “मई दिवस” या “श्रम दिवस” के रूप में भी जाना जाता है.

 यह दिन श्रमिकों और श्रमिक आंदोलन के योगदान को याद करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है

1 मई को श्रमिक दिवस मनाने की वजह

सन् 1886 में शिकागो के हेमार्केट में एक दंगा हो गया था, इसके पीछे मजदूरों से 15-15 घंटे लगातार काम करवाना था.

 इससे परेशान होकर मजदूर सड़कों पर उतर आए, उन्होंने एकजुट होकर मांग की कि उनके काम के घंटों को 8 घंटे कर दिया जाए.

 साथ ही हफ्ते में कम से कम 1 छुट्टी तो जरूर दी जाए, ऐसा बताया जाता है कि उस झड़प में कई पुलिस कर्मियों सहित लोगों की जान भी चली गई थी

Home Cooling Tips: नहीं पड़ेगी AC की जरूरत, नारियल के छिलके से इस तरह करें कमरे को ठंडा…