International Nurses Day : हर साल 12 मई को ही क्यों मनाया जाता अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस? जानें इतिहास

हर साल 12 मई को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता हैं

यह विशेष दिन दुनियाभर में नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अवसर प्रदान करता है

इस दिन को मनाने की शुरुआत जनवरी 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) द्वारा की गयी थी लेकिन बाद में इसे 12 मई को मनाये जाने का फैसला लिया गया

मशहूर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था

उनकी याद में ही हर साल इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (IND) 2024 पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद (ICN) द्वारा थीम: हमारी नर्सें के तहत उजागर किया जाएगा। हमारे भविष्य। देखभाल की आर्थिक शक्ति रखी गयी है

Lipstick Colors: गर्मियों में हर स्किन टोन के लिए बेस्ट है, लिपस्टिक के ये शेड्स