International Women's Day: गूगल ने बनाया यह अनोखा डूडल, कुछ अलग अंदाज में किया Wish…

Google ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के मौके पर अनोखा डूडल बनाया है.

गूगल ने अपने इस डूडल से कई सारे संदेश भी दिए हैं.

आज का गूगल का डूडल लैंगिक समानता की दिशा में उठाए गए कदमों का सम्मान भी करता है.

पहली बार आज ही के दिन यानी 8 मार्च को 1975 में यूनाइटेड नेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था.

8 मार्च शुरुआत के दो महिला दिवस की यादें ताजा करता है जिनमें एक सेंट पीटर्सबर्ग का और दूसरा न्यूयॉर्क शहर का है.

उसके बाद हर साल महिला दिवस का थीम अलग-अलग रहा है जिनमें निष्पक्ष और सुरक्षित रोजगार, वोट देने का अधिकार शामिल हैं

आज के गूगल डूडल को सोफी डियाओ ने डिजाइन किया है जो कि एक डूडल आर्टिस्ट हैं.

गूगल ने अपने आज के डूडल के बारे में कहा है कि यह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस डूडल वर्षों में हुई प्रगति के प्रतीकों के साथ

कढ़ाई वाली रजाई के भीतर पीढ़ियों से ज्ञान साझा करने वाली महिलाओं के एक समूह पर प्रकाश डालता है.

Kedarnath: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का ऐलान, जानें श्रद्धालु कब कर सकेंगे दर्शन