इस मुस्लिम देश में है इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा, भारत किस नंबर पर?
दुनिया में करीब 600 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं.
भारत में 900 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं और डाउनलोड स्पीड 100.78 MBPS है.
दुनिया के शीर्ष 10 सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देशों में अमेरिका काफी पीछे है. वह 13वें स्थान पर है
दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट की स्पीड एशिया और मिडिल ईस्ट में है.
सबसे तेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड के साथ संयुक्त अरब अमीरात पहले स्थान पर है.
देश की राजधानी में इंटरनेट स्पीड लगभग 100 गुना बढ़ गई है.
सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले 10 देश कौन हैं…
– यूएई
– कतर
– कुवैत
– बुलगेरिया
– डेनमार्क
– साउथ कोरिया
– नीदरलैंड्स
– नार्वे
– चीन
– लक्समबर्ग
भारत में 900 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. चीन के बाद सबसे ज्यादा यूजर्स यहीं पर हैं.
इंडेक्स के मुताबिक, भारत की रैंकिंग में सुधार आया है और वो 25वें स्थान पर है.