आ गया iOS 18.4 अपडेट...पहली बार मिले ऐसे Apple Intelligence फीचर्स

Apple ने आखिरकार iOS 18.4 अपडेट को लॉन्च कर दिया है.

इस नए अपडेट के साथ Apple Intelligence के कई फीचर्स अब भारत में भी उपलब्ध हो गए हैं.

iOS 18.4 में मिलने वाले फीचर्स

iOS 18.4 अपडेट के साथ, Apple ने भाषा सपोर्ट को भी बढ़ाया है.

अब यह फीचर इंग्लिश लोकल (सिंगापुर और भारत), ब्राज़ीलियन पुर्तगाली, जापानी, कोरियन, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पेनिश और सिंप्लीफाइड चाइनीज में भी उपलब्ध होगा.

Siri को OpenAI के ChatGPT से इंटीग्रेट किया गया है जिससे यह मुश्लिक से मुश्किल कमांड्स को भी आसानी से मैनेज कर सकता है.

सिरी अपग्रेड

सके जरिए यूजर्स कैमरा को किसी ऑब्जेक्ट या लोकेशन की ओर रखकर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं

Visual Intelligence

यह एक मजेदार AI फीचर है जिससे यूजर्स अपने खुद के कस्टम इमोजी बना सकते हैं.

Genmoji

Ghibli क्रेज का असर, OpenAI ने कर ली 40 बिलियन डॉलर की कमाई