iPhone 15 Launch Highlights :   जानिये फीचर से लेकर कीमत तक सबकुछ

Apple iPhone 15 इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफोर्मेंस पर फोकस किया है.

साथ ही पहली बार Apple के iPhone में USB Type C पोर्ट के साथ बाजार में आया है.

USB Type C पोर्ट

iPhone 15 ने चार मॉडल्स को पेश किया है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, Apple Watch Series 9, न्यू Watch Ultra 2,. iPhone 15  Pro Max का टॉप वेरिएंट 1TB का है, जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये है.

iPhone 15 के 4 मॉडल्स

iPhone 15 की 79,900 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. iPhone 15 में 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. यह फोन A16 Bionic चिपसेट पर काम करेगा.

iPhone 15

iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. इसमें  6.7-inch  का डिस्प्ले, 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस, A16 Bionic चिपसेट का यूज़ किया है.

iPhone 15 Plus

iPhone 15 Pro की 1,34,900 रुपये है. इसमें 6.1 inch का डिस्प्ले, Apple A17 Pro 3nm चिपसेट है, 128GB स्टोरेज मिलेगी.

iPhone 15 Pro

iPhone 15 Pro Max में 6.7-inch OLED Super Retina XDR डिस्प्ले, HDR, True Tone, Dynamic Island, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

iPhone 15 Pro Max

इसकी शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपे है, जबकि iPhone 15  Pro Max का टॉप वेरिएंट 1TB का है, जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये है.

iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 48MP का वाइड एंगल लेंस है

कैमरा सेटअप

सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, इसमें तीसरा कैमरा 12MP telephoto सेंसर है, प्रो वेरिएंट में 3X Optical zoom मिलेगा और प्रो मैक्स में 5X Optical zoom मिलेगा.

कैमरा सेटअप

WATCH MORE

इस दिन लॉंच होगा iphone15, कीमत से लेकर Feature तक जानिये सबकुछ