इन 5 देशों में भारत से भी सस्ता मिल रहा iPhone 17, जानिए
Apple ने हाल ही में अपना नया iPhone 17 लॉन्च किया है जिसकी कीमत को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है.
भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹82,900 तय की गई है जबकि iPhone 17 Pro ₹1,34,900
iPhone 17 Pro Max ₹1,69,900 और iPhone Air ₹1,19,900 में उपलब्ध है.
अमेरिका हमेशा से आईफोन खरीदने के लिए सबसे सस्ता बाजार माना जाता है. यहां iPhone 17 केवल 799 डॉलर यानी लगभग ₹70,468 में मिल रहा है.
इसके अलावा iPhone 17 Pro करीब ₹96,927, iPhone 17 Pro Max लगभग ₹1,05,747 और iPhone Air ₹88,107 में खरीदा जा सकता है.
कनाडा में भी कीमतें भारत से कम हैं. यहां iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग ₹72,128 है
जबकि इसके Pro और Pro Max वेरिएंट क्रमशः ₹1,02,154 और ₹1,11,737 में उपलब्ध हैं. iPhone Air यहां ₹92,571 में खरीदा जा सकता है.
रानी मुखर्जी वर्सेस काजोल: दोनों बहनों में से कौन है ज्यादा अमीर?
Learn more