Iphone New Price: देशभर में आज से GST की नई दरें लागू, आईफोन महंगा होगा या सस्ता?
देशभर में आज से नई GST दरें लागू हो गई हैं. इसके बाद दूध, दही, पनीर से लेकर छोटी कारें और कई इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायसेंस सस्ते हो गए हैं.
क्या इसका फायदा आईफोन खरीदने पर भी मिलेगा? चलिए जानते हैं.
GST की बदली हुईं दरों का फायदा स्मार्टफोन ग्राहकों को नहीं मिलेगा.
दरअसल, GST दरों में बदलाव मोबाइल फोन के दामों पर कोई असर नहीं पड़ा है. स्मार्टफोन पर पहले 18 प्रतिशत GST लगता था और अब भी यह जारी रहेगा.
इस कारण आईफोन या किसी भी स्मार्टफोन के दाम फिलहाल कम नहीं होंगे.
ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहकों को पहले के बराबर ही 18 प्रतिशत GST देना होगा.
GST 2.0: फूड और स्नैक्स में राहत, मीठे और चॉकलेट के दाम भी हुए कम….
Learn more