इस दिन लॉंच होगा iphone15, कीमत से लेकर Feature तक जानिये सबकुछ 

Apple का इवेंट ‘वंडरलस्ट’ 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा,आईफोन 15 सीरीज लॉन्च इस इवेंट का हिस्सा होगा, जिसमें कंपनी इस सीरीज के चार आईफोन शामिल होंगे।

ये इवेंट क्यूपर्टिनो में स्थित ऐपल पार्क में होगा, ल़ॉन्च के साथ ही कंपनी डिवाइस की सेल शुरू कर देगी

इसके अलावा जो लोग इवेंट में फिजिकली हिस्सा नहीं ले सकते, वो इसे apple.com और Apple TV ऐप पर लाइव-स्ट्रीम भी कर सकते हैं.

इस सीरीज के चार आईफोन-iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है

iPhone 15 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है, इस के साभी मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड-स्टाइल डिस्प्ले होगा

इसमें A16 बायोनिक चिपसेट और 48 मेगापिक्सल इमेज सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है

भारत में iPhone 15 की कीमत लगभग 80,000 रुपये होगी, यह सबसे सस्ते मॉडल की कीमत हो सकती है

iPhone 15  के प्रो सीरिज ग्रे, सफेद, काला और नीला हो सकता है वहीं, नियमित रंग काला, गुलाबी, पीला, नीला और हरा हो सकते हैं.

WATCH MORE

इस नए बदलाव के साथ भारत में फिर लॉन्च होगा iPhone 14….