IPL 2024 में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है तो वहीं ऐसे कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो माजूदा सीजन में फ्लॉप रहे हैं.
इनमें पहला नाम RCB के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Glenn Maxwell का है.
1. ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन में खेली गई अपनी 6 पारियों में केवल 32 रन बनाए, जिसमें तीन बार वह जीरो पर आउट हुए है.
जबकि, IPL के पिछले सीजन में मैक्सवेल ने 33 की औसत से 400 रन बनाए थे इनमे 5 अर्धशतक शामिल थे. वहीं बीते नंवबर से IPL शुरू होने तक टी-20 में उन्होंने 552 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए थे.
ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे मैक्सवेल ने कुछ समय के लिए लीग से ब्रेक ले लिया है. हालांकि, वह कब तक वापसी करेंगे, यह स्पष्ट नहीं है.
मैक्सवेल की तरह KKR के लिए खेलने वाले भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह भी इस सीजन हाल बेहाल हो गया है .
2. रिंकू सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स
रिंकू सिंह IPL 2024 में अब तक 5 पारियों को कुल मिलाकर सिर्फ 63 रन ही बना सके हैं. जबकि रिंकू सिंह ने पिछले सीजन में सभी को काफी प्रभावित किया था.
IPL 2023 में रिंकू ने 14 मैचों में 59 रन की औसत से 474 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे. लेकिन मौजूदा सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है.
लिस्ट में अगला नाम RCB के साउथ अफ़्रीकी कप्तान कप्तान Faf du Plessis का है.
3. फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 7 मैच खेले है, इस दौरान उन्होंने 33 औसत से 232 रन बनाए है.
जबकि, पिछले सीजन में खेले गए 14 मैच में डु प्लेसिस ने RCB के लिए 730 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 फिफ्टी भी लगाई थी.
IPL में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में Travis Head की एंट्री, टॉप-5 में केवल एक भारतीय खिलाड़ी.