मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था.

MI के फैंस को उम्मीद थी की रोहित की तरह हार्दिक भी टीम की नैया पार लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

IPL के मौजूदा सीजन में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह 12 में से आठ मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 

आइए जानते है मुंबई इंडियंस के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे.

गेराल्ड कोएट्जी ने 13 मैचों में 13 विकेट लिए, लेकिन वह टीम के लिए महंगे साबित हुए, उन्होंने IPL 2024 में 10.17 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाया है.

गेराल्ड कोएट्जी

MI के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन भी उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ईशान ने 12 मैचों में 22.16 के एवरेज से 266 रन बनाए

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं रही है. पीयूष चावला ने 9 मैच खेलकर सिर्फ आठ विकेट लिए हैं.

पीयूष चावला

पीयूष चावला की तरह मोहम्मद नबी भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 7 मैच में सिर्फ दो विकेट हासिल किए है.

मोहम्मद नबी

हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान सभी को काफी निराश किया, हार्दिक ने 12 मैचों में 19.80 के एवरेज से 198 रन बनाए है, जबकि 10.58 की खराब इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं.

हार्दिक पंड्या

IPL 2024: इस सीजन गुजरात टाइंटस के 5 विलेन, जो टीम को ले डूबे