दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन की टीम ने दिल्ली को 12 रन से हरा दिया।
इस मैच में रियान पराग का बल्ला जमकर गरजा लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा रविचंद्रन अश्विन की तूफानी बैटिंग की रही।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन ने न सिर्फ RR की लड़खड़ाती हुई पारी संभाला बल्कि तेजी से रन रेट को भी बढ़ाया।
रविचंद्रन अश्विन ने कुलदिप यादव के साथ-साथ तेज गेंदबाज नॉर्खिया को ताबड़तोड़ छक्के जड़ दिए।
रविचंद्रन अश्विन की इस पारी के बाद सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- वाइल्ड कार्ड एंट्री को तैयार अश्विन, किसी ने लिखा- वर्ल्ड कप आ रहा है इत्यादी।
बता दें कि आगे T20 वर्ल्ड कप होना है। IPL में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है।
वर्ल्ड कप 2023 में भी आर अश्विन ने सरप्राइज एंट्री मारी थी। हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के चोटिल होने पर उन्हें एक हफ्ते पहले टीम में शामिल किया गया था।