IPL 2024: किसी हीरोइन से कम नहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन ‘Kavya Maran’ जानिये कितनी है संपत्ति...
IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.
चलिए जानते हैं काव्या मारन कौन हैं और कितनी है संपत्ति
इंटरनेट पर तसवीरें वायरल होने के बाद इन्हें कुछ लोग ‘मिस्ट्री गर्ल’ कहने लगे
यह लड़की कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मालकिन काव्या मारन हैं.
काव्या मारन का संबंध चेन्नई के एक बड़े व्यावसायिक परिवार से है. उनके पिता कलानिधि मारन हैं जो सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं.
काव्या का जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई में हुआ था. चेन्नई के स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद
उन्होंने चेन्नई स्थित स्टील स्टेला मारिस कॉलेज में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
इसके बाद काव्या अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन चली गईं. वहां उन्होंने लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री हासिल की.
काव्या मारन को 2019 में सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्टर्स पैनल में शामिल किया गया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, काव्या सैलरी के तौर पर सालाना 1.09 करोड़ रुपये कमाती हैं, जबकि उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है.
कमल की कहानी: जानिये कैसे बना BJP का चुनाव चिन्ह…
Learn more