IPL के 17वें सीजन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने खेल से फैंस से लेकर BCCI को हैरान कर के रख दिया है.
इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए तक में खरीदा था.
लेकिन फिर भी उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जीत का वरदान बनकर भी उभरे.
आइए जानते है उन खिलाड़ियो के बारे में
शशांक सिंह (PBKS)
पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 20 लाख रुपए में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया. लेकिन शशांक ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी खास पहचान बनाई.
शशांक सिंह ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में 50.29 की शानदार औसत और 166.82 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.
इस दौरान शशांक सिंह ने दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
मयंक यादव (LSG)
IPL 2024 में सनसनी मचाने वाले खिलाड़ियों में एक नाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार पेसर मयंक यादव का भी है.
मयंक ने 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था. वह लगातार 150+ की स्पीड से बॉलिंग करने की क्षमता रखते है.
मयंक ने इस सीजन में सिर्फ 4 मैच ही खेले है,6.99 की इकॉनोमी से रन देकर 7 विकेट झटके है.
हर्षित राणा (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना कायल बना लिया है.
हर्षित ने इस सीजन में 10 मैचों में 9.72 की इकॉनमी से 332 रन देकर 16 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट विकेट फिगर 24 रन पर 3 विकेट है.
आशुतोष शर्मा (PBKS)
IPL 2024 में पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
आशुतोष ने IPL 2024 के 10 मैचों में 31.17 की औसत और 170.00 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं.
नीतिश रेड्डी (SRH)
IPL 2024 के लिए पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था.
इस युवा ऑलराउंडर ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए हैं. वहीं, 3 विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नीतीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में नॉटआउट रहते हुए 76 रन ठोक दिए थे, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के भी शामिल रहे.
IPL 2024: CSK का सबसे बड़ा हथियार जो लगा सकता है RCB की वाट