पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

पंजाब किंग्स ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 4 ही जीत पाई थी. वहीं 8 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. 

कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सैम करन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली, लेकिन वह फैंस से उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

आइए जानते है पंजाब किंग्स के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन टीम की लुटिया डूबों दी.

पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं, इस दौरान हरप्रीत बरार ने सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

हरप्रीत बरार

आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन मौजूदा सीजन में संघर्ष करते दिखे थे, उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 111 रन बनाए और 12 मैच में तीन विकेट हासिल किए.

लियाम लिविंगस्टोन

आलराउंडर राहुल चहार ने मौजूदा सीजन में 7 मैच खेले है, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 140 रन बनाए और 8 विकेट झटके है.

राहुल चहार

पंजाब किंग्स के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार कागिसो रबाडा ने 11 मैचों में 11 विकेट झटके है, जबकि 8 रन से ज्यादा की इकोनॉमी से 372 रन लूटा चुके है.

कागिसो रबाडा 

पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सीजन के 12 मैचों में सिर्फ 133 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 13.30 रन प्रति मैच रहा.    

जितेश शर्मा

IPL 2024: MI को अपने ही ले डूबे! इन 5 खिलाड़ियों ने दिया ‘धोखा’