IPL 2024:  रनों के भार तले दबी विराट कोहली की RCB... सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास

IPL 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया.

सनराइजर्स ने सोमवार (15 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घरेलू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 रनों से करारी शिकस्त दी है.

मुकाबले में Faf du Plessis की कप्तानी वाली आरसीबी को 287 रनों का ऐतिहासिक टारगेट मिला था.

इसके जवाब में विराट कोहली की आरसीबी टीम 7 विकेट गंवाकर 262 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली.

जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन और विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए.

मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. जबकि मयंक मार्कंडेय ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट लिया.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 287 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले हैदराबाद टीम ने इसी सीजन में ही

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था. अब उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Ram Navami: जन्मोत्सव पर किरणें कैसे करेंगी राम लला का सूर्य तिलक, जानिये पूरी प्रक्रिया