IPL 2024 के 35 वें मुकाबले में SRH ने दिल्ली को 67 रनों से हरा दिया.

भले ही दिल्ली हार गई, लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया, नाम है जेक फ्रेजर.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस सीजन सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बैटर हैं, उन्होंने 15 गेंदों पर यह कमाल किया.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे हैं. उनके पास ग्लेन मैक्सवेल जैसी पावर हिटिंग क्षमता है. 

कौन हैं जेक फ्रेजर ?

जेक फ्रेजर-मैकगर्क पहली गेंद से छक्के लगाते हैं, इसलिए उन्हें छोटा मैक्सवेल कहा जाता है. 

छोटा मैक्सवेल

दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को हैरी ब्रूक के  रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था.

इस सीजन 3 मैचों में 46. 66 की औसत और 222.22 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं. 2 फिफ्टी जमाई हैं.

IPL 2024 में प्रदर्शन

ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लिस्ट ए में 29 गेंद पर सबसे तेज शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

29 गेंद पर शतक

जैक फ्रेजर हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं.

करियर

फर्स्ट क्लास की 30 पारियों में उन्होंने 550 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. 

फर्स्ट क्लास करियर

लिस्ट-ए की 18 पारियों में 32.81 की औसत और 143.83 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बनाए हैं. वे 1 शतक और 1 फिफ्टी जमा चुके हैं.

लिस्ट ए करियर

टी20 करियर

ओवरआल टी20 की 36 पारियों में फ्रेजर ने 135.13 के स्ट्राइक रेट से 700 रन स्कोर कर लिए हैं, 4 फिफ्टी जमा चुके हैं.

IPL Impact Player Rule Controversy: आईपीएल का इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्यों बना ‘बोझ