रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने IPL के मौजूदा सीजन से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है.
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होनें मैच के बाद मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया.
मैक्सवेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वो इस समय शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं हैं. यही वजह है कि उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने बताया- ''पिछले मैच के बाद मैं कोच और कप्तान फाफ डू प्लेसी के पास गया और कहा कि मुझे महसूस हो रहा है कि किसी और को आजमाएं''
मैक्सवेल ने कहा- ''मैं पहले भी इस स्थिति में रहा हूं जहां खेलना जारी रखते हुए खुद को गहरे खड्ढे में पाया है. मेरे ख्याल से मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से ब्रेक लेने का सही समय है ताकि अपने शरीर को ठीक रख सकूं.''
मैक्सवेल ने कहा कि अगर टूर्नामेंट के दौरान मेरी जरुरत पड़ी तो उम्मीद करता हूं कि मजबूती से वापसी करके प्रभाव बना सकूं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी वापसी कब होगी.
मैक्सवेल कहा- ''मेरे ख्याल से यह सही समय है जब किसी और को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. उम्मीद करता हूं कि उस क्रम पर कोई अपनी जगह पक्की करे.''
गौरतलब है कि ख़राब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन में खेली गई अपनी 6 पारियों में केवल 32 रन बनाए है, जिसमें तीन बार वह जीरो पर आउट हुए. उनके ख़राब फॉर्म को लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही थी.
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का मजाक कहीं बन न जाए हकीकत, दिनेश कार्तिक ने ठोकी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की दावेदारी