IPL 2025: दिल्ली के नए कप्तान तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 4 मैचों में किया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पटेल IPL के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं.
जिनके अंडर दिल्ली की टीम सीजन के पहले चारों मैच जीती हो.
इस मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.
सहवाग की कप्तानी में दिल्ली ने IPL 2009 सीजन के शुरुआती तीनों मैच जीते थे.
मगर अक्षर पटेल की कप्तानी में DC लगातार 4 जीत दर्ज कर चुकी है.
अक्षर पटेल पहली बार एक पूरे IPL सीजन में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
उन्होंने दिल्ली के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को रिप्लेस किया है, जो अब LSG के लिए खेल रहे हैं.