IPL 2025: शुभमन गिल पूरा कर सकते हैं यह खास 'शतक'

IPL 2025 में RCB की टीम अपने घर में गुजरात टाइटन्स (GT) की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है

IPL के 18वें सीजन के 14वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी

आरसीबी ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है

जरात ने भी 2 मैच खेले हैं हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम को एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है

वहीं आज मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा

शुभमन गिल बेंगलुरु में आज छक्कों का खास शतक जड़ सकते हैं

बेंगलुरु के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही वह IPL में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे

ऐसा करने वाले वह 39वें बल्लेबाज होंगे

टैलेंट की ‘खान’ कहलाती है Mumbai Indians, 6 अनजान खिलाड़ियों ने डेब्यू में ही मचाई तबाही, एक बना गया दुनिया का नंबर 1 बॉलर