IPL 2025: पहली बार इस बल्ले से खेलेंगे शुभमन गिल, जानिए खासियत?

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को ऐसे बल्ले से खेलने वाले हैं, जिससे IPL में पहले कभी खेला ही नहीं.

और मुकाबला जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हो तो उस नए बल्ले से उनसे रनों की उम्मीद भी की ही जा सकती है.

शुभमन गिल के नए बल्ले की बात करें तो मिजाज पहले की तरह ही है बस अंदाज यानी कि उसका लुक्स बदला है.

पहले उनके बल्ले में CEAT का स्टीकर लगा होता था, अब MRF का स्टीकर होगा.

मतलब IPL में पहली बार गिल MRF के स्टीकर वाले बल्ले के साथ मैदान पर खेलने उतरेंगे.

गिल और MRF के बीच मार्च 2025 में ही करोड़ों की डील हुई है. इस डील से सालाना गिल को 8 से 9 करोड़ रुपये मिलेंगे 

कौन है महरंग बलूच? जिसने उड़ा रखी है पाकिस्तान सरकार की नींद