IPL 2025: ये टीम जीतेगी खिताब, सुनील गावस्कर ने कर दिया ऐलान

भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने IPL 2025 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 

सुनील गावस्कर ने बताया है कि आखिर कौन सी टीम IPL 2025 की ट्रॉफी उठाएगी.

 IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी तक IPL 2025 के 10 मैचों में 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं.

 IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

सुनील गावस्कर ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 का खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार टीम है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज की है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कामयाबी में विराट कोहली, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल और जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ियों का बड़ा रोल रहा है.

आरसीबी ने अब तक अपने 10 मैचों में से 7 जीते हैं, जबकि तीन हार उसे अपने घरेलू मैदान पर मिली हैं. 

ग्रुप-स्टेज में आरसीबी के चार मैच बचे हैं. आरसीबी के बचे हुए चार मैचों में से तीन मैच उनके घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे. 

जात्रा के दौरान मची भगदड़: Goa के शिरगांव में 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल